दिल्ली – मार्शल आर्ट्स कोच एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, पुरस्कार, ओशोनिक कप-2022 और सेमिनार जो की 13 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक वाटिका रिसॉर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है
जिसके लिए भारत भर में अलग अलग राज्य से बच्चों का किया जा रहा है चयन, दिल्ली स्थित नवीन शाहदरा प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया महासचिव राजन वर्मा जी के रेख देख में 8 अप्रैल को दिल्ली नवीन शाहदरा स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर मार्शल आर्ट कोचिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया से जुड़े सभी Member Club के बच्चे अपना जोहर दिखाने पहुंचे जहां उन्होन अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए अपनी-जगह सुनिश्चित करने में कामयाब रहे वही बच्चों सहीत टेक्निकल टीम में भी उत्साह और ऊर्जा से भरे दिखे।